Jhulan Goswami ruled out of Twenty20 series vs South Africa ()
जोहान्सबर्ग, 13 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। झूलन को पैर में चोट के कारण बाहर जाना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
झूलन का सोमवार को एमआरआई स्कैन कराया गया था जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने स्थानीय डॉक्टरों से बात की और कहा कि उन्हें कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है ताकि यह चोट गंभीर न हो।