RECORD: झूलन गोस्वामी,शिखा पांडे के आगे इंग्लैंड ढेर, बना दिया ये स्पेशल रिकॉर्ड
25 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों
25 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी (4/30) और शिखा पांडे (4/18) को चार-चार विकेट मिले। झूलन और शिखा की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
ऐसा पहली बार हुआ है जब महिला वनडे क्रिकेट में एक मैच भारत के तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही पहली बार एक वनडे मैच में दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं।
सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 28 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
8 wickets between Shikha Pandey (4/18) and Jhulan Goswami (4/30) in this game – The most for the Indian pacers in a Women's ODI game.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 25, 2019
This is also the first time that two Indian Women claimed 4-wicket hauls in the same ODI. #INDWvENGW