Jhye Richardson (Twitter)
26 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है। उन्होंने पिछले 11 महीने से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
मार्च 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजहां में खेले गए वनडे में मैच के दौरान चोटिल होने के बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 29 फरवरी को पारल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 4 मार्च और तीसरा और आखिरी वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा।