IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले अब मेहमानों के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ झाई रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण इस सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। रिचर्डसन ने आखिरी मुकाबला 4 जनवरी को BBL टूर्नामेंट में खेला था।
झाई रिचर्डसन को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में जगह मिली थी, लेकिन बिग बैश लीग में चोटिल होने के बाद वह अब तक इंजरी से उभर नहीं सके हैं। रिचर्डसन ने मार्श कप और शेफ़ील्ड शील्ड कप भी मिस किया है और अब वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल सकेंगे। इस गन गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 18 टी20 मुकाबलों में कुल 19 विकेट झटके हैं।
Jhye Richardson has been ruled out of the odi series against India.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 6, 2023
He Might Miss IPL 2023 As Well!#INDvAUS #Australia #MumbaiIndians #JaspritBumrah #MI #JhyeRichardson pic.twitter.com/2bAeB0oMiZ
रफ्तार के सौदागर को मिली टीम में जगह: झाई रिचर्डसन अपनी आग उगलती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसे ही खिलाड़ी को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में जोड़ा है। जी हां, रिचर्डसन की जगह नेथन एलिस को ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में जगह मिली है। एलिस ने अब तक 5 टी20 मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए हैं।