VIDEO : रिचर्डसन के सामने कांपे 24 साल के हमीद, पूरे ओवर में छू पाए सिर्फ एक गेंद
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर है। पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और इसके बाद दूसरे दिन
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर है। पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दो विकेट भी चटका दिए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं और वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 456 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित वापसी कर रहे झाई रिचर्डसन ने किया। बेशक रिचर्डसन को 4 ओवरों में एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन इस दौरान उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया।
Trending
24 साल के हासिब हमीद तो रिचर्डसन के सामने पानी भरते हुए नजर आए। रिचर्डसन के पूरे ओवर में वो गेंद को मारना तो दूर वो छू भी नहीं पा रहे थे। रिचर्डसन की स्विंग और रफ्तार के आगे ये युवा बल्लेबाज़ पूरी तरह से बेबस नजर आया।
Brilliant Start Came Back in Test Cricket From Richardson #AUSvENG #Ashes #Adelaidepic.twitter.com/4WVqPiRoUh
— KohliTy ShoT (@Shahroz06) December 17, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस रिचर्डसन की गेंदबाज़ी की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस टेस्ट की बात की जाए तो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर तीसरे दिन काफी दबाव होगा क्योंकि अगर उनकी बल्लेबाज़ी पहली पारी में फ्लॉप हुई तो ये टेस्ट भी हाथ से निकल सकता है।