IPL 2021 Auction: झाई रिडर्चसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा, बीबीएल में मचाया था धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर झाई रिचर्डसन को किंग्स पंजाब ने 14 करोड़ रुपये के साथ अपने साथ जोड़ लिया। रिचर्डसन का बेस प्राइस...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर झाई रिचर्डसन को किंग्स पंजाब ने 14 करोड़ रुपये के साथ अपने साथ जोड़ लिया। रिचर्डसन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था। दिल्ली कैपिटल्स ने इसी मूल्य के साथ बोली की शुरुआत की।
इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी बोली लगानी शुरू कर दी। हालांकि बाद में पंजाब किंग्स भी इसमें शामिल हो गई और उन्होंने 14 करोड़ रुपये की बोली के साथ रिचर्डसन को अपने साथ जोड़ लिया।
Trending
बता दें कि हाल ही में हुए बिग बैश लीग के 10वें सीजन में रिचर्डसन ने शानदार प्रदर्शन किया था और 17 मैचों में सबसे ज्यादा 29 विकेट हासिल किए थे। उनके चलते पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश फाइनल में जगह बनाई थी।
.Jhye Richardson Goest To Punjab !!#IPL #IPL2021 #IPLAUCTION pic.twitter.com/XsnVtH1Su3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2021
इस सीजन की यह तीसरी सबसे महंगी बोली है। इससे पहले किस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में तथा ग्लैन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।