Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: एंडरसन के सामने नतमस्तक हुए केन विलियमसन, पिंक बॉल से ऐसे बने शिकार

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त होने तक इंग्लिश टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 325 रन बनाकर घोषित की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 16, 2023 • 15:53 PM
Cricket Image for WATCH: एंडरसन के सामने नतमस्तक हुए केन विलियमसन, पिंक बॉल से ऐसे बने शिकार
Cricket Image for WATCH: एंडरसन के सामने नतमस्तक हुए केन विलियमसन, पिंक बॉल से ऐसे बने शिकार (Image Source: Google)
Advertisement

NZ vs ENG 1st Tes: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। इस पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने बैज़बॉल क्रिकेट खेलते हुए पहली पारी में तेजी से 325 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और आखिरी सेशन में न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुला लिया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 37 रन बनाने में अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। इन तीन विकेटों में केन विलियमसन का बड़ा विकेट भी शामिल था जो जिम्मी एंडरसन का शिकार बने। विलियमसन इस मैच में फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 6 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर LBW आउट हो गए। हालांकि, अंपायर ने विलियमसन को नॉटआउट दिया था मगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस लेकर गेम पलट दिया।

Trending


ये घटना कीवी टीम की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिली। एंडरसन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर विलियसन पूरी तरह से गच्चा खा गए और गेंद उनके पैड्स पर जा टकराई, अंपायर को लगा कि विलियमसन नॉटआउट हैं इसलिए उन्होंने उंगली खड़ी नहीं की लेकिन एंडरसन ने बेन स्टोक्स को रिव्यू के लिए कहा और उसके बाद साफ देखा जा सकता था कि विलियमसन स्टंप्स के सामने पाए गए थे। इस तरह विलियमसन को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

एंडरसन ने इस मैच के पहले दिन पिंक बॉल को ऐसा लहराया कि किसी भी कीवी बल्लेबाज के पास उनकी गेंदों का कोई जवाब नहीं था। एंडरसन ने पहले दिन 7 ओवर के  स्पेल में 10 रन देकर 2 विकेट लिए और अब दूसरे दिन कीवी बल्लेबाज उनका सामना किस तरह से करते हैं ये देखने वाली बात होगी। वहीं, न्यूज़ीलैंड के लिए अच्छी बात ये है कि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 54 गेंदों में 17 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं और अब दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की उम्मीदें उन्हीं पर होंगी।


Cricket Scorecard

Advertisement