ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया। कंगारुओं की इस जीत के साथ ही एक बार फिर से फाइनल में न्यूज़ीलैंड का दिल टूट गया। इस महामुकाबले से पहले जिम्मी नीशम काफी सुर्खियों में थे लेकिन अब कीवी टीम की हार के बाद वो फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
2015 के बाद से आईसीसी इवेंट फाइनल में ये उनकी तीसरी हार है। हालांकि, ऐसा लगता है कि कीवी टीम के ऑलराउंडर जिमी नीशम इस हार को भूलकर अगले टी-20 वर्ल्ड कप का इंतज़ार कर रहे हैं। जी हां, उनका एक ट्वीट इसी तरफ इशारा कर रहा है।
ट्विटर पर अपने मज़ेदार ट्वीट्स से फैंस का मनोरंजन करने वाले नीशम ने न्यूज़ीलैंड की हार के बाद बिना बोले ही बहुत कुछ कह दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "335 दिन।" इसका मतलब ये है कि वो 335 दिन बाद होने वाले अगल वर्ल्ड कप का इंतज़ार कर रहे हैं।
335 days.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) November 14, 2021