'Dont Worry, Jitesh sharma is here': क्वालिफायर 1 में पहुंचने के बाद जितेश शर्मा का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
जितेश शर्मा की तूफानी 85 रनों की पारी के चलते आरसीबी आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही। आरसीबी की इस जीत के बाद जितेश शर्मा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

Jitesh Sharma Old Interview Clip: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 228 रन का ऐतिहासिक लक्ष्य सिर्फ 18.4 ओवर में चेज करके क्वालिफायर 1 का टिकट हासिल किया।
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी जबकि जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोकते हुए मैच का पासा पलट दिया। जितेश शर्मा की इस शानदार पारी के बाद, उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में जितेश आरसीबी फैंस को एक मैसेज देते हुए कह रहे हैं, "हाय दोस्तों। चिंता मत करो। जितेश शर्मा यहां है। वो सबका ख्याल रखेंगे।"
People make jokes about him, but he knows what he said and did it for RCB.
— Craz3 (@believecheeks) May 27, 2025
Jitesh Sharma pic.twitter.com/Y27iS0LX07
एकाना स्टेडियम में खेलते हुए, जितेश ने आरसीबी के लिए एक मुश्किल समय में कदम रखा। उस समय टीम ने तीन विकेट जल्दी खो दिए थे लेकिन मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर जितेश ने शानदार संयम दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। जितेश ने अपनी पारी में छह छक्के और आठ चौके लगाए और ये सुनिश्चित किया कि अपने आखिरी लीग मैच में भी लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रनों की बरसात हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक की मदद से 227/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंत ने सिर्फ 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए और मिचेल मार्श (67 रन) के साथ 152 रन की बड़ी साझेदारी की। हालांकि, अंत में आरसीबी के बल्लेबाजों के आगे ये स्कोर बौना साबित हुआ।