JK vs CS LPL 2023, Dream 11: शोएब मलिक को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल (Image Source: Google)
Jaffna Kings vs Colombo Strikers, Dream 11 Team:
लंका प्रीमियर लीग 2023 का 13वां मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबो स्टार्स के बीच मंगलवार (08 अगस्त) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। LPL 2023 में पिछली बार जब इन दोनों ही टीमों में भिड़ंत हुई थी तब जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स को 21 रनों से हराया था। ऐसे में अब कोलंबो स्टार्स की निगाहें जाफना किंग्स से हिसाब बराबर करने पर टिकी होंगी।
इस मुकाबले में आप पाकिस्तानी अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक पर दांव खेल सकते हैं। शोएब 511 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं। वह फटाफट फॉर्मेट में 12602 रन और 168 विकेट झटक चुके हैं। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 74 रन और 2 विकेट झटके थे ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप बाबर आजम या डुनिथ वेललेज को चुन सकते हो।