David Warner (Image Credit: Google)
भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली।
पुकोवस्की ने शैफील्ड शील्ड में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों की तीन पारियों में दो दोहरे शतकों की मदद से 495 रन बनाए। अब तक अपने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में पुकोवस्की ने 6 शतक औऱ 5 अर्धशतक की बदौलत 55.48 की औसत से 1720 रन बनाए हैं।
वही ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जो बर्न्स ने शैफील्ड शील्ड की तीन पारियों में 11.57 की औसत से सिर्फ 57 रन बनाए हैं।