Advertisement

डेविड वॉर्नर के साथ भारत के खिलाफ यह बल्लेबाज कर सकता है ओपनिंग, कोच जस्टिन लैंगर ने दिया बयान

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर और जो बर्न्‍स पारी की शुरुआत करेंगे। लैंगर ने उन अटकलों को विराम दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा था

Advertisement
Joe Burns and David Warner
Joe Burns and David Warner (Joe Burns and David Warner)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 14, 2020 • 09:01 AM

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर और जो बर्न्‍स पारी की शुरुआत करेंगे। लैंगर ने उन अटकलों को विराम दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि घरेलू सत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बर्न्‍स को भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 14, 2020 • 09:01 AM

इसका कारण यह था कि अनकैप्ड बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत दावा ठोका है लेकिन लैंगर फिलहाल अनुभव को ही तरजीह देना चाहते हैं।

Trending

लैंगर ने कहा, "पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे तब हमें वार्नर और बर्न्‍स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं।"

भारत और आस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में होगा, जो दिन-रात का टेस्ट होगा।

Advertisement

Advertisement