Joe Burns and David Warner (Joe Burns and David Warner)
आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर और जो बर्न्स पारी की शुरुआत करेंगे। लैंगर ने उन अटकलों को विराम दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि घरेलू सत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बर्न्स को भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है।
इसका कारण यह था कि अनकैप्ड बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत दावा ठोका है लेकिन लैंगर फिलहाल अनुभव को ही तरजीह देना चाहते हैं।
लैंगर ने कहा, "पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे तब हमें वार्नर और बर्न्स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं।"