वनडे में जो रूट का धमाका, ऐसा करने वाले पहले इंग्लैंड बल्लेबाज बने
21 फरवरी। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोए रूट के शानदार शतकों के दम पर बुधवार को यहां पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से शिकस्त दी। वेस्ट इंडीज ने क्रिस
21 फरवरी। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोए रूट के शानदार शतकों के दम पर बुधवार को यहां पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से शिकस्त दी।
वेस्ट इंडीज ने क्रिस गेल (135) के शतक की बदौलत आठ विकेट पर 360 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने रॉय की 85 गेंद में 125 रनों की तूफानी पारी और रूट के 97 गेंद में 102 रनों की बदौलत चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
आपको बता दें कि जो रूट ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जमाया तो साथ ही वनडे करियर में 5000 रन भी पूरे कर लिए। जो रूट सबसे तेज 5000 वनडे रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
रूट ने 116 वनडे पारियों में 5000 रन बनाए हैं। जो रूट से तेज हाशिम अमला 101 पारी, विवियन रिचर्ड्स 114 पारी और विराट कोहली ने 114 पारी में 5000 वनडे रन पूरा करने में सफल रहे थे।
Fewest innings to 5000 runs in ODIs:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) February 20, 2019
101 Hashim Amla
114 Viv Richards
114 Virat Kohli
116 JOE ROOT
118 Brian Lara
118 Shikhar Dhawan#WIvENG