Team India के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं इंग्लैंड के लिए 3 खिलाड़ी, हेडिंग्ले टेस्ट में मचा सकते (Ben Stokes)
IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम जो कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में दो ऑलराउंडर शामिल हैं।
जो रूट (Joe Root)
हमने इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट का नाम रखा है जो कि अपने देश के लिए 153 टेस्ट की 279 पारियों में 13,006 रन बना चुके हैं। टेस्ट इंटरनेशनल में जो रूट का औसत 50.80 का रहा है जो कि इंग्लैंड में खेलते हुए 54.77 और भारत के खिलाफ खेलते हुए 58.08 का हो जाता है। ये भी जान लीजिए कि जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज हैं।