जो रूट ने भारत के खिलाफ 2 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ा रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड
India vs England 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। रूट ने 6 गेंद में सिर्फ 2 बनाए और
रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब 47 पारियों में 62.37 की औसत से 2557 रन हो गए। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 51 टेस्ट पारियों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए थे।
रूट ने इस मैच की पहली पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए थे।
Trending
बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रूट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीन स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। रूट और स्मिथ ने इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 9-9 शतक जड़े हैं।
रूट इस मैच में बल्लेबाजी में तो कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया। रूट ने 29 ओवर में 79 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भरत और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने रविंद्र जडेजा (87), केएल राहुल (86) और यशस्वी जायसवाल (80) की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 436 रन बनाए और 190 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
Most runs scored against India in Test cricket :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) January 27, 2024
2557 - JOE ROOT
2555 - Ricky Ponting
2431 - Alastair Cook
2344 - Clive Llyod
2228 - Javed Miandad
2179 - Shivnarine Chanderpaul
2049 - Michael Clarke
2042 - Steve Smith #INDvENG