Advertisement

जो रूट ने 16 रन पर आउट होकर भी बनाया रिकॉर्ड, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। रूट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों औऱ 1 छक्के की मदद

Advertisement
जो रूट ने 16 रन पर आउट होकर भी बनाया रिकॉर्ड, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने
जो रूट ने 16 रन पर आउट होकर भी बनाया रिकॉर्ड, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2024 • 11:21 AM

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। रूट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों औऱ 1 छक्के की मदद से 16 रन की पारी खेली और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2024 • 11:21 AM

रूट ने अपनी इस छोटी पारी के बावजूद भी खास रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। भारत में 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा छूने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ क्लाइव लॉयड, एलिस्टर कुक, गॉर्डन ग्रीनिज और मैथ्यू हेडन ने ही यह कारनामा किया था। 

Trending

कुक के भारत में 24 पारियों में 45.65 की औसत से 1004 रन हो गए हैं। भारत ने लॉयड ने 1359 रन, कुक ने 1235 रन,ग्रीनिज ने 1042 रन औऱ हेडन ने 1027 रन बनाए हैं।

रूट के नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। 

Also Read: Live Score

बता दें कि इस सीरीज में रूट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 52 रन ही आए हैं। रूट ने पहले टेस्ट मे गेंदबाजी में अहम योगदान दिया था लेकिन दूसरे मुकाबले में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। 

Advertisement

Advertisement