Advertisement

जो रूट एक साथ तोड़ सकते हैं क्रिस गेल औऱ शिवनारायण चंद्रपॉल का महारिकॉर्ड, लॉर्ड्स टेस्ट में बनाने होंगे इतने रन

England vs Sri Lanka 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root)  के पास गुरुवार (29 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।...

Advertisement
जो रूट एक साथ तोड़ सकते हैं क्रिस गेल औऱ शिवनारायण चंद्रपॉल का महारिकॉर्ड, लॉर्ड्स टेस्ट में बनाने ह
जो रूट एक साथ तोड़ सकते हैं क्रिस गेल औऱ शिवनारायण चंद्रपॉल का महारिकॉर्ड, लॉर्ड्स टेस्ट में बनाने ह (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 27, 2024 • 11:34 PM

England vs Sri Lanka 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root)  के पास गुरुवार (29 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 27, 2024 • 11:34 PM

क्रिस गेल को पछाड़ने का मौका

Trending

रूट अगर इस मैच में 48 रन बना लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर 13वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए रूट ने 347 मैच की 453 पारियों में 19546 रन बनाए हैं। वहीं गेल के नाम 483 मैच की 551 पारियों में 19593 रन दर्ज हैं।

शिवनारायण चंद्रपॉल से निकल सकते हैं आगे

अगर रूट इस मैच में एक अर्धशतक बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में शिवनारायण चंद्रपॉल से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल चंद्रपॉल और रूट संयुक्त रूप से पांचवें स्थान हैं, दोनों ने इस फॉर्मेट में 96-96 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग औऱ राहुल द्रविड़ ही इस लिस्ट में अब उनसे आगे हैं। 

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रूट ने शानदार बल्लेबाजी की थी। श्रीलंका द्वारा मिले 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाया था और पहली पारी में 42 रन बना थे। 

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड की जगह ओली स्टोन की वापसी हुई हैं। स्टोन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था। 

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ  (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर।

Advertisement

Advertisement