एजबेस्टन टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 378 का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला था जिसे पांचवेें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने मज़ाक मज़ाक में हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद शतक जड़े और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर सीरीज बराबर करने में अहम योगदान दिया। पांचवें दिन इंग्लैंड को सिर्फ 119 रन बनाने थे और फैंस उम्मीद कर रहे थे कि जॉनी बेयरस्टो आक्रामक अंदाज़ में खेलेंगे और जो रूट एक छोर संभालकर रखेंगे लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत।
बेयरस्टो से पहले रूट ने अपनी सेंचुरी पूरी की और दिखाया कि इंग्लैंड की टीम ने ही नहीं बल्कि उन्होंने भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज़ बदल दिया है। अपनी सेंचुरी पूरी करने के बाद जो रूट ने पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन किया और सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिरकार ये सेलिब्रेशन है क्या?
अगर आप भी इस सेलिब्रेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि ये सेलिब्रेशन हाल ही में रिलीज़ हुई हॉलीवुड मूवी एल्विस से लिया गया हो सकता है क्योंकि इस मूवी में एल्विस का किरदार निभाने वाले एक्टर ऑस्टिन बटलर एक सीन में पिंकी फिंगर का इस्तेमाल करते हैं और हो सकता है कि रूट का सेलिब्रेशन इस मूवी से ही प्रेरित हो।
A batting God!
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
#ENGvIND | @IGcom pic.twitter.com/eQJeCygG6r