वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। इस बड़े आईसीसी इवेंट का सबसे पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप में रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने बड़ी भविष्यवाणी करके उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बना सकता है।
जो रूट ने आईसीसी के साथ बातचीत करके इस सवाल का जवाब दिया। दरअसल, जो रूट का मानना है कि आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो वह खिलाड़ी होंगे जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। रूट का मानना है कि जॉनी बेयरस्टो वॉइट बॉल क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिस वजह से उन्होंने बेयरस्टो को चुना।
बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी यह बयान दिया था कि भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाजों के पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा। सहवाग का मानना है कि भारतीय पिच बल्लेबाजों को मदद करेंगी ऐसे में रोहित शर्मा वह खिलाड़ी हो सकते हैं जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। हालांकि अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि किस प्लेयर के बैट से इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन निकलते हैं।