Joe Root Records: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ओवल में भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में कई बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब हैं। इंग्लैंड के लिए यह सीरीज 3-1 से जीतने का मौका है, और रूट की फॉर्म इस मुकाबले का बड़ा फैक्टर होगी। ओवल टेस्ट में उनके पास WTC में 6000 रन पूरे करने, भारत के खिलाफ 2000 रन छूने और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ और वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट बैटर जो रूट पांचवें टेस्ट (31 जुलाई से 4 अगस्त, द ओवल, लंदन) में एक नहीं बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। रूट, जिन्होंने लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट की पहली पारियों में शतक ठोके, गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ एक और धमाकेदार पारी खेलकर सीरीज को 3-1 से इंग्लैंड के नाम करना चाहेंगे।
इस मैच में रूट के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे पहले 6000 रन पूरे करने का मौका है। अभी तक उन्होंने 68 मैचों में 5946 रन बनाए हैं और सिर्फ 54 रन की दरकार है। खास बात ये है कि रूट के अलावा दुनिया का कोई बल्लेबाज़ अभी तक WTC में 5000 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा, और दूसरे नंबर पर मौजूद स्टीव स्मिथ से उनका फासला 1600 से ज्यादा रन का है।