इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। ये शतक सिर्फ इंग्लैंड के लिए ही नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन के लिए भी बड़ी राहत लेकर आया है। दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले हेडन ने मजाक में कहा था कि अगर रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए तो वो मेलबर्न के चारों ओर बिना कपड़ों के घूमेंगे। अब रूट के शतक के बाद हेडन का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इंग्लैंड के अनुभवी स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने गुरुवार (4 दिसंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन एक यादगार शतक जड़ा। ये उनके करियर का 40वां टेस्ट शतक था, लेकिन खास बात ये है कि ये ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला तीन अंकों का स्कोर था।
रूट ने 181 गेंदों में ये शतक पूरा किया और जैसे ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक एक ही नाम गूंजने लगा। उसी के बीच एक पुरानी बात फिर वायरल हो गई जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि अगर रूट इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए, तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के चारों और बिना कपड़ों के घूमेंगे। वहीं, इस बयान पर उनकी बेटी ग्रेस हेडन ने भी मजकिया अंदाज में रूट से अपील की थी कि वह शतक जरूर बनाए।