जो रूट ने छोड़ी इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, पिछले 17 मैच में सिर्फ एक में मिली थी जीत (Image Source: Twitter)
जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 5 साल यह जिम्मेदारी संभाली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में मिली 4-0 की हार और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 की हार के बाद रूट पर काफी दबाव था।
रूट ने 64 मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी, जिसमें टीम को 27 में जीत और 26 में हार मिली। उनकी कप्तानी में पिछले 17 टेस्ट में इंग्लैंड सिर्फ एक मैच ही जीती थी। जिसके चलते उनकी कप्तानी पर कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए थे।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड