25 नवंबर, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 328 रन पर सिमट गई तो वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ ने कमाल किया और शानदार 141 रन बनाकर नॉट आउट रहे। एशेज टेस्ट मैच के पहले टेस्ट मैच का 3 दिन का खेल खत्म हो गया है और यह टेस्ट मैच अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब यदि इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में संभल कर खेलता है तभी इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच में वापस आ सकती है।
अभी तक इंग्लैंड के पास 8 विकेट बचे हैं और 7 रन की बढ़त है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट के साथ एक बड़ा हादसा हुआ।