इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (26 जुलाई) को बेहतरीन बुद्धि तत्परता दिखाते हुए अविश्वसनीय कैच लपका। रूट की कैच से गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) की पारी का अंत हुआ, जिन्होंने 8 गेंद में 8 रन बनाए।
मोती जब बल्लेबाजी करने आए तो वेस्टइंडीज का स्कोर 68 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन था। 71वें ओवर में तेज गेंदबाज गस एटिकंसन ने शानदार बाउंसर से उनकी पारी का अंत किया।
एटकिंसन की बाउंसर को खेलने के दौरान मोती अजीब पोजिशन में आए गए, जिसके चलते गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई। गेंद विकेटकीपर जेमी स्मिथ की पहुंच से थोड़ी दूर थी औऱ पूरी कोशिश के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके। लेकि रूट ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए अपने दाईं तक डाइव मारकर कैच लपका।
रूट के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Joe Root what have you just done!? pic.twitter.com/SZ5aZ5f7kY
— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2024