Advertisement

चौथे टेस्ट में हार के बाद भी जो रूट ने कहा, कप्तान बने रहना चाहते हैं !

मैनचेस्टर, 9 सितम्बर | इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि आस्ट्रेलिया से एशेज गंवाने के बाद भी उनका मन अपने पद से हटने का नहीं है और टेस्ट कप्तान के तौर पर काम करना जारी रखना चाहते

Advertisement
चौथे टेस्ट में हार के बाद भी जो रूट ने कही ऐसी बात, कप्तान बने रहना चाहते हैं ! Images
चौथे टेस्ट में हार के बाद भी जो रूट ने कही ऐसी बात, कप्तान बने रहना चाहते हैं ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 09, 2019 • 01:29 PM

मैनचेस्टर, 9 सितम्बर | इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि आस्ट्रेलिया से एशेज गंवाने के बाद भी उनका मन अपने पद से हटने का नहीं है और टेस्ट कप्तान के तौर पर काम करना जारी रखना चाहते हैं। आस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफडऱ् मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट को जीत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 का अजेय बढ़त ले एशेज सीरीज अपने पास ही रखी है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 09, 2019 • 01:29 PM

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रूट के हवाले से लिखा है, "मैं निश्चित तौर पर कप्तान के तौर बने रहना चाहता हूं। मुझे टेस्ट टीम की कप्तानी करने का अच्छा मौका मिला है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। मैं सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"

Trending

रूट हार से निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि इस मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने जो संघर्ष दिखाया है वो भविष्य के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा।

उन्होंने कहा, "एशेज हार को पचा पाना मुश्किल है। यह बेहद निराशाजनक है, लेकिन जब आप अपने आप को इस तरह की स्थिति में पाते हो तो अपनी टीम और खिलाड़ियों के बारे में काफी कुछ सीखते हो। मुझे लगता है कि सभी ने हिम्मत दिखाई। आखिरी दिन खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल खेला उस पर हमें गर्व होना चाहिए।"

Advertisement

TAGS Joe Root
Advertisement