Joe Root (IANS)
लंदन, 27 जून| इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर अपने साथी खिलाड़ियों को सतर्क किया है। इस सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई पड़ी है।
मेहमान वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी आक्रमण में जेसन होल्डर, शेनन गेब्रियल, अल्जारी जोसेफ, चेमार होल्डर और ओशाने थॉमस शामिल है।
रूट ने बीबीसी स्पोटर्स से कहा, "हमें वेस्टइंडीज की मजबूती के बारे में पता है। जो चीज उन्हें खास बनाती है वह है उनका घातक गेंदबाजी आक्रमण। यह जरूरी है कि हम अच्छी तरह तैयारी करें।"