Advertisement

3rd Test: जो रूट ने शतक से चूककर भी रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड

England vs West Indies: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। रूट ने 124 गेंदों में 87 रन

Advertisement
3rd Test: जो रूट ने शतक से चूककर भी रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड
3rd Test: जो रूट ने शतक से चूककर भी रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2024 • 08:16 PM

England vs West Indies: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। रूट ने 124 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े। रूट भले ही शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन कई खास रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2024 • 08:16 PM

टेस्ट क्रिकेट मे 12000 रन

Trending

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टर कुक औऱ कुमार संगाकारा ने यह कारनामा किया था।

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

सबसे तेज 12000 टेस्ट रन बनाने के मामले में रूट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 33 साल 210 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। रूट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ने 35 साल 176 दिन की उम्र में अपने 12000 टेस्ट रन पूरे किए थे। 33 साल 13 दिन की उम्र के साथ एलिस्टर कुक पहले नंबर पर हैं। 

राहुल द्रविड़ औऱ एलन बॉर्डर की बराबरी

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में रूट संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में 63वां अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने राहुल द्रविड़ और एलन बॉर्डर की बराबरी की। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (68) और शिवनारायण चंद्रपॉल (66) इस लिस्ट में उनसे आगे हैं।  

Advertisement

Advertisement