जो रूट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ करिश्माई शतक जमाने पर गांगुली, सहवाग और रोहित चौंके, लिख डाली ऐसी बात
16 नवंबर। कप्तान जोए रूट (124) के करियर के 15वें शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट
16 नवंबर। कप्तान जोए रूट (124) के करियर के 15वें शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया। इंग्लैंड के पास अब तक 278 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसका एक विकेट शेष है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए थे और उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इंग्लैंड की टीम इस तरह पहली पारी के आधार पर 46 रन से पीछे थी।
मेहमान टीम ने कल एक ओवर बल्लेबाजी की थी लेकिन वह खाता नहीं खोल पाई थी। तीसरे दिन उसे जैक लीच (1) के रूप में तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा।
इसके बाद रॉरी बर्न्स (59) ने कीटन जेनिंग्स (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाला। जेनिंग्स के आउट के आउट होने के बाद बर्न्स भी 108 के स्कोर पर चलते बने। उन्होंने 66 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए।
बेन स्टोक्स (0) भी अगले ही ओवर में आउट हो गए। यहां से फिर रूट ने जोस बटलर (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी को इंग्लैंड को मजबूती दी। इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट मोइन अली (10) के रूप में खोया।
अली के आउट होने के बाद रूट ने एक बार टीम को संभालने का जिम्मा उठाया। उन्होंने बेन फोक्स (नाबाूद 51) के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े। रूट इसके बाद ड टीम के 301 के स्कोर पर अकिला धनंजय की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
रूट ने 146 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। फोक्स 102 गेंदों पर अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। फोक्स के साथ जेम्स एंडरसन दो गेंदों पर एक चौका लगाकर नाबाद लौटे।
श्रीलंका की ओर से अकिला ने छह, दिलरुवान परेरा ने दो और मलिंदा पुष्पकुमारा ने अब तक एक विकेट हासिल किए हैं।
What a performance from joe root and england on that surface ..one of the best test hundreds one will see on a pitch which is turning square .. @root66 @ParthJindal11 @ECB_cricket
Trending
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 16, 2018
A truly very special century from Joe Root.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 16, 2018
Great gesture by @root66 good looking out pic.twitter.com/xJ4Pqj3Uw9
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 16, 2018