Cricket Image for अब जोफ्रा आर्चर का ट्वीट हुआ वायरल, 7 साल पहले रोहित शर्मा को लगाई थी फटकार (Image Source: Google)
इन दिनों लगातार कई इंग्लिश क्रिकेटर्स के पुराने ट्वीट्स सामने आ रहे हैं और यही कारण है कि इंग्लैंड क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) के बाद अब जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का भी एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
इस वायरल ट्वीट में आर्चर ने रोहित शर्मा पर 7 साल पहले ज़ुबानी वार किया था। 2014 में किया गया ये ट्वीट फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। साल 2018 में IPL डेब्यू करने वाले आर्चर ने उस दौरान राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले को लेकर एक रिएक्शन दिया था।
अपने ट्वीट में आर्चर ने रोहित के एक फैसले को मूर्खता बताया था। अपने ट्वीट में आर्चर ने लिखा था, 'ये मुर्खता है रोहित।'