Cricket Image for Jofra Archer Can Be Out Of The Ipl 2021 Tournament Due To Elbow Injury (Jofra Archer (Image Source: Google))
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जोफ्रा को स्वदेश भेजने का फैसला किया है। आर्चर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है।
आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खेलते हैं और अब उनका नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में भी खेलना तय नहीं लग रहा है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि आर्चर को लेकर कोई भी फैसला मेडिकल टीम के बाद ही लिया जाएगा।