SA20 लीग के पहले मैच में एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच सीजन के पहले मैच में जोफ्रा आर्चर ने 18 महीने बाद मैदान पर वापसी की। MI केपटाउन के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच में जोफ्रा आर्चर ने छाप छोड़ते हुए 4 ओवर के स्पैल में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में कहर बरपाते हुए ओवर की तीसरी गेंद पर विहान लुबे को आउट किया था।
जोफ्रा आर्चर ने इस विकेट के साथ एक सटीक मेडेन ओवर भी फेंका। हालांकि, उनके हमवतन जोस बटलर उनको बक्षने के मूड में नहीं थे और लगभग-लगभग उन्होंने जोफ्रा आर्चर की वापसी पर ग्रहण लगाने का काम कर ही दिया था। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पैडल शॉट के माध्यम से बटलर ने पूरे 6 रन बटोरे।
आर्चर के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर अपने स्टंप्स के पार चले गए और जोफ्रा आर्चर को ऐसे खेला मानो आर्चर एक छोटे बच्चे हों। बटलर ने बड़ी सहजता से गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से छक्का के लिए भेजा था। जोस बटलर के इस छक्के को देखकर आर्चर के चेहरे पर भी मुस्कान सी आ गई। वहीं अगर मैच की बात करें तो एमआई केपटाउन ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीतने में कामयाबी पाई।
Jofra Archer Vs Jos Buttler in SA20. pic.twitter.com/B8WpFAORvM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2023