England vs India Test Match: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन जोफ़्रा आर्चर का नाम स्क्वॉड में नहीं है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। इंग्लैंड सेलेक्टर ने उनकी वापसी को लेकर दिलचस्प संकेत दिए हैं। एक खास मैच में अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आर्चर दोबारा इंग्लिश टेस्ट जर्सी में नज़र आ सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ जल्द शुरू होने वाली है और इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 14 सदस्यीय इस स्क्वॉड में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन जॉफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा।
जोफ़्रा आर्चर को चोटों ने पिछले कुछ सालों में काफी परेशान किया है। उन्होंने आखिरी बार 2021 में टेस्ट क्रिकेट खेला था और वो मुकाबला भारत के ही खिलाफ अहमदाबाद में हुआ था। उसके बाद से आर्चर लगातार फिटनेस की जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए उंगली में चोट खा ली थी, जिसके चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ और इंडिया ए के खिलाफ रेड-बॉल मैचों से भी बाहर हो गए थे।