Jofra Archer (IANS)
लंदन, 13 मई| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि जब क्रिकेट वापस लौटेगा तो खाली स्टेडियम में खेलना काफी मुश्किल होगा। कोरोनावायरस के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधयां रुकी हुई हैं। प्रशासन दोबारा खेल को शुरू करने को लेकर काम कर रहा है और एक विकल्प बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैचों के आयोजनों का है।
आर्चर ने कहा कि हौसलआफजाई के लिए दर्शकों का न होना, काफी मुश्किल होगा।
आर्चर ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा है, "हां, खाली स्टेडियमों में खेलना काफी मुश्किल होगा, लेकिन मैं समझता हूं कि यह शुरू करने के लिए जरूरी है क्योंकि हम मैदान पर आए हर एक दर्शक की जांच नहीं कर सकते।"