Cricket Image for JOH vs DUR, Dream 11 Prediction: क्विंटन डी कॉक को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीमें (JOH vs DUR)
Joburg Super Kings vs Durban Super Giants Dream 11 Team
SA20 लीग का 22वां जॉबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जॉबर्ग पॉइंट्स टेबल पर पांचवें और डरबन छठे पायदान पर मौजूद है।
इस मुकाबले में हेनरीक क्लासेन या क्विंटन डी कॉक को कप्तान बनाया जा सकता है। क्लासेन ने 6 मैचों में 48.50 की औसत से 194 रन बनाए हैं। वहीं डी कॉक के नाम 6 मैचों में 159 रन दर्ज हैं। काइल मेयर्स, ड्वेन प्रिटोरियस और जेसन होल्डर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा फाफ डु प्लेसिस और डोनावोन फेरेरा को उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है।