Advertisement

जॉन ब्रेसवेल छोड़ेगे आयरलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद

डबलिन, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| जॉन ब्रेसवेल ने अपना करार खत्म होने के बाद आयरलैंड के हेड कोच पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। उनका करार इसी साल दिसंबर में खत्म हो रहा है। वह 2015 में टीम के साथ

Advertisement
जॉन ब्रेसवेल
जॉन ब्रेसवेल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2017 • 04:10 PM

डबलिन, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| जॉन ब्रेसवेल ने अपना करार खत्म होने के बाद आयरलैंड के हेड कोच पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। उनका करार इसी साल दिसंबर में खत्म हो रहा है। वह 2015 में टीम के साथ जुड़े थे। उन्हीं के रहते टीम ने पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में क्वालीफाई किया था। साथ ही उन्हीं के मार्गदर्शन में टीम को टेस्ट दर्जा भी मिल चुका है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2017 • 04:10 PM

ब्रेसवेल ने कहा कि "आयरलैंड क्रिकेट के साथ समय बिताने के बाद मैं एक बार फिर वहां लौटना चाहता हूं। मेरी पत्नी और बच्चों ने अपने आप को आयरलैंड की संस्कृति में ढाल लिया था। लेकिन अब हमें लगता है कि यह घर लौटने का समय है। इसलिए मैं क्रिकेट आयरलैंड के साथ अपना करार के समापने के बाद इसे विस्तार ने देने के लिए राजी हो गया हूं।"

Trending

ब्रेसवेल अब अपनी जिंदगी में नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने यह जिम्मेदारी इसलिए की थी क्योंकि मुझे लगता था कि इस टीम में टेस्ट दर्जा पाने का माद्दा है। यह लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। उम्मीद से परे हुए कुछ घटनाक्रम ने मुझे अब नए लक्ष्य के बारे में सोचने का मौका दिया है।"

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के साथ लंदन में मस्ती कर रहे हैं टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी

Advertisement

TAGS
Advertisement