Advertisement

कोरोना वायरस के कहर के बीच एक साथ इन दो अंपायरों ने अंपायरिंग से लिया संन्यास

मेलबर्न, 17 अप्रैल| दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के सिमोन फ्राय और विक्टोरिया के जॉन वार्ड ने एलीट अंपयारिंग से संन्यास ले लिया है। पिछले दो दशकों से फ्राय और वार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग की है। यह दोनों...

Advertisement
 John Ward, Simon Fry retire from elite umpiring
John Ward, Simon Fry retire from elite umpiring (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2020 • 08:37 PM

मेलबर्न, 17 अप्रैल| दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के सिमोन फ्राय और विक्टोरिया के जॉन वार्ड ने एलीट अंपयारिंग से संन्यास ले लिया है। पिछले दो दशकों से फ्राय और वार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग की है। यह दोनों शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मार्च में खेले गए मैच में एक साथ अंपायरिंग करने उतरे थे और यह इन दोनों के करियर का आखिरी मैच भी रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2020 • 08:37 PM

फ्राय ने 20 सीजन अंपयारिंग की। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर सात टेस्ट मैचों का रहा साथ ही उन्होंने पुरुष और महिला मिलाकर कुल 76 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है।

Trending

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी एक बयान में फ्राय के हवाले से लिखा है, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि टीम के पूर्व साथी के साथ मैं 20 साल का करियर उस खेल में बिता पाऊंगा जिससे मुझे प्यार है। मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है। मैंने इस दौरान मेरे सामने आने वाली सभी चुनौतियों और मौकों का लुत्फ उठाया और इसे लेकर मैं संतुष्ट भी हूं।"

वार्ड ने 19 सीजन अंपायरिंग की। उन्होंने 32 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में अंपायर के तौर पर शिरकत की।

उन्होंने कहा, "इतने लंबे समय तक इस स्तर पर अंपायरिंग कर मैं काफी खुश हूं। मेरा संन्यास दूसरे शख्स के लिए मौका पैदा करेगा।"
 

Advertisement

TAGS
Advertisement