Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा जॉन राइट टीम के कोच से बढ़कर मेरे दोस्त थे

नॉटिंघम, 14 जून (CRICKETNMORE)| भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि 'टीम के पूर्व कोच जॉन राइट उनके लिए एक कोच से बढ़कर दोस्त थे।' गांगुली और राइट यहां जारी वर्ल्ड कप में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं

Advertisement
Sourav Ganguly & John Wright
Sourav Ganguly & John Wright (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 14, 2019 • 11:54 AM

नॉटिंघम, 14 जून (CRICKETNMORE)| भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि 'टीम के पूर्व कोच जॉन राइट उनके लिए एक कोच से बढ़कर दोस्त थे।' गांगुली और राइट यहां जारी वर्ल्ड कप में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और दोनों गुरुवार को एकसाथ आए। हालांकि, न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 14, 2019 • 11:54 AM

क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें गांगुली और 64 वर्षीय राइट ने बातचीत की। 

Trending

गांगुली ने कहा, "मैं उनसे पहली बार केंट में मिला जब राहुल द्रविड़ अंदर आए और कहा कि यह हमारे कोच हैं। मैंने कहा कि मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगेगा। हम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड गए और हमें बहुत बुरी हार झेलनी पड़ी, लेकिन टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहा जिसके जिम्मेदार राइट थे।"

राइट ने 2000 से 2005 तक के अपने पांच साल के कार्यकाल को याद किया। वह भारत के पहले विदेशी कोच थे। 

राइट ने कहा, "मैं हमेशा सोचता हूं कि भारत में काम करने का मौका मिलना विशेष था। मुझे उसकी उम्मीद नहीं थी। हम दोनों के लिए शुरुआत कठिन थी। वो नए कप्तान थे और मैं विदेशी कोच। उन्हें अच्छा समय याद होगा।"

गांगुली की कप्तानी में भारत ने कई यादगार जीत दर्ज की जिसमें 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली नेटवेस्ट सीरीज में मिली जीत शामिल हैं।
 

Advertisement

Advertisement