जॉनसन चार्ल्स ने SA के खिलाफ तूफानी शतक से तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, 21 गेंदों में ठोके 106 रन (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने रविवार (26 मार्च) को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। चार्ल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक शतक जड़ा। चार्ल्स ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
इस शतक के साथ वो वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंद में शतक बनाया था। वहीं तीसरे स्थान पर एविन लुईस है जिन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ 48 गेंद में शतक जड़ा था।
इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक शतक लगाने के मामलें में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।