Johnson charles
CPL 2023: जॉनसन चार्ल्स ने 11 गेंदों में चौकों-छक्कों से ठोके 54 रन, किंग्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
जॉनसन चार्ल्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर सेंट लूसिया किंग्स ने रविवार (3 सितंबर) को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स को 90 रन से हरा दिया। चार्ल्स को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयप ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ किंग्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं छह मैच में तीसरी हार के साथ रॉयल्स टेबल में पांचवें नंबर पर है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में काइल मेयर्स के रूप में पहल झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। नईम यंग ने सर्वाधिक 20 रन बनाए,टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते बारबाडोस 17.3 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई।
Related Cricket News on Johnson charles
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago
-
- 13 hours ago