आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के दूसरे मैच में गजानंद सिंह (Gajanand Singh) का शतक बेकार चला गया क्योंकि वेस्टइंडीज ने यूएसए को 39 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स, कप्तान शाई होप, जेसन होल्डर और रोस्टन चेस ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था।
ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 297 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 66(80) रन जॉनसन चार्ल्स के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। जेसन होल्डर ने 40 गेंद का सामना करते हुए 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोस्टन चेस ने 55 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं शाई होप ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। निकोलस पूरन ने भी 28 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 43 रन का योगदान दिया। यूएसए की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट सौरभ नेत्रवालकर, स्टीवन टेलर और काइल फिलिप ने अपने नाम किये। वहीं एक विकेट नॉस्टुश केंजीगे लेने में सफल रहे।