गजानंद का शतक गया बेकार, WI ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दूसरे मैच में USA को 39 रन से दी मात
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के दूसरे मैच में गजानंद सिंह का शतक बेकार चला गया क्योंकि वेस्टइंडीज ने यूएसए को 39 रन से हरा दिया।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के दूसरे मैच में गजानंद सिंह (Gajanand Singh) का शतक बेकार चला गया क्योंकि वेस्टइंडीज ने यूएसए को 39 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स, कप्तान शाई होप, जेसन होल्डर और रोस्टन चेस ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था।
ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 297 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 66(80) रन जॉनसन चार्ल्स के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। जेसन होल्डर ने 40 गेंद का सामना करते हुए 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोस्टन चेस ने 55 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Trending
वहीं शाई होप ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। निकोलस पूरन ने भी 28 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 43 रन का योगदान दिया। यूएसए की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट सौरभ नेत्रवालकर, स्टीवन टेलर और काइल फिलिप ने अपने नाम किये। वहीं एक विकेट नॉस्टुश केंजीगे लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 258 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन गजानंद सिंह के बल्ले से निकले। उन्होंने 109 गेंद का सामना करते हुए 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शायन जहांगीर ने 49 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं नॉस्टुश केंजीगे 32 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट काइल मेयर्स और अल्जारी जोसेफ ने लिए। वहीं एक-एक विकेट होल्डर और चेस के खाते में गया।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।
यूएसए की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन जोन्स, सैतेजा मुक्कमल्ला, गजानंद सिंह, शायन जहांगीर, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, काइल फिलिप, सौरभ नेत्रवालकर।