Cricket Image for केकेआर ने लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में रखा (Image Source: IANS)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुरुवार को आईपीएल के इस सीजन के बाकी मैचों के लिए लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में रखा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज चार्ल्स ने 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 971 रन बनाए हैं और वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 की आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 विजेता टीम का हिस्सा थे।
इसके अलावा उन्होंने 224 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 5600 से अधिक रन हैं। वह 50 लाख रुपये में केकेआर से जुड़े।
बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास किसी पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर वापस लौट गए हैं।