Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस-जॉनसन चार्ल्स ने ठोके तूफानी पचास, 16.3 ओवर में सेंट लूसिया ने जीता मुकाबला

CPL 2024: जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर सेंट लूसिया किंग्स ने शुक्रवार (13 सितंबर) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए...

Advertisement
CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस-जॉनसन चार्ल्स ने ठोके तूफानी पचास, 16.3 ओवर में सेंट लूसिया ने जीता मुकाबला
CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस-जॉनसन चार्ल्स ने ठोके तूफानी पचास, 16.3 ओवर में सेंट लूसिया ने जीता मुकाबला (Image Source: CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 13, 2024 • 09:54 AM

CPL 2024: जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर सेंट लूसिया किंग्स ने शुक्रवार (13 सितंबर) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 5 विकेट से हरा दिया। सात मैच में यह सेंट किट्स की छठी हार है, वहीं सेंट लूसिया की पांच मैच में तीसरी जीत है। चार्ल्स को उनके विजयी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 13, 2024 • 09:54 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमें कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 50 गेंदों में 62 रन (पांच चौके,दो छ्क्के), वहीं राइली रूसो ने 31 गेंदों में 50 रन(एक चौका, पांच छक्के) की पारी खेली। 

Trending

सेंट लूसिया के लिए अल्जारी जोसफ ने 2 विकेट, रोस्टन चेज, डेविड वीज और सैड्रैक डेसकार्टेस ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में सेंट लूसिया ने 16.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। चार्ल्स और डु प्लेसिस ने मिलकर शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 115 रन जोड़े। चार्ल्स ने 42 गेंदों में 74 रन (चार चौके,सात छक्के) की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने अपने 3000 टी-20 रन भी पूरे कर लिए। वहीं डु प्लेलिस ने 31 गेंदों में 62 रन (पांच चौके,पांच छक्के) की तूफानी पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सेंट किट्स के लिए वानिंदु हसरंगा और जोश क्लार्कसन ने 2-2 विकेट औऱ एनरिक नॉर्खिया ने 1 विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement