Advertisement

हार के बाद पिच पर भड़के जोनाथन ट्रॉट, बोले- 'ये सेमीफाइनल वाली पिच नहीं थी'

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में हार के बाद अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने पिच पर ठीकरा फोड़ा है।

Advertisement
हार के बाद पिच पर भड़के जोनाथन ट्रॉट, बोले- 'ये सेमीफाइनल वाली पिच नहीं थी'
हार के बाद पिच पर भड़के जोनाथन ट्रॉट, बोले- 'ये सेमीफाइनल वाली पिच नहीं थी' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 27, 2024 • 01:01 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद अफ़गानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने त्रिनिदाद में इस्तेमाल की गई पिच की भरपूर आलोचना की है। ट्रॉट ने दावा किया कि ये पिच सेमीफ़ाइनल की मेज़बानी करने के लिए उपयुक्त नहीं थी। इस सेमीफाइनल मुकाबले में अफ़गानिस्तान की टीम सिर्फ़ 56 रन पर ढेर हो गई और इसके बाद अफ्रीकी टीम ने 8.5 ओवर में 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 27, 2024 • 01:01 PM

त्रिनिदाद की पिच पर अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही मदद हासिल की, लेकिन त्रिनिदाद की पिच ने निश्चित रूप से उन्हें कुछ असमान उछाल और सीम मूवमेंट से मदद की। दूसरी पारी में भी यही स्थिति रही और प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ों को भी इसी तरह की समस्याओं से जूझना पड़ा, लेकिन अंततः लक्ष्य कम होने के चलते उन्होंने 9 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली।

Trending

इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ट्रॉट ने कहा कि वो ऐसा नहीं कहना चाहते थे कि ये 'खट्टे अंगूर' का मामला था, लेकिन उन्हें लगा कि ट्रैक अच्छा नहीं था। ट्रॉट ने कहा, "मैं खुद को परेशानी में नहीं डालना चाहता। लेकिन मैं 'खट्टे अंगूर' की तरह भी नहीं दिखना चाहता, लेकिन ये वो पिच नहीं है जिस पर आप वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलना चाहते हैं। ये साफ और सरल है। ये एक निष्पक्ष मुकाबला होना चाहिए था। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ये पूरी तरह से सपाट होना चाहिए, जिसमें कोई स्पिन और सीम मूवमेंट न हो, आपको बल्लेबाजों को आगे बढ़ने और गेंद को अपने सिर के ऊपर से जाने की चिंता नहीं करनी चाहिए। आपको लाइन से बाहर निकलने या अपने कौशल का उपयोग करने में आत्मविश्वास होना चाहिए और टी-20 में केवल आक्रमण करना, रन बनाना और विकेट लेना शामिल है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर विपक्षी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की और अच्छी गेंदबाजी और कौशल के साथ आपको ऐसी स्थिति में ला दिया, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। फिर ये अनुकूलन के बारे में है। अगर हमने साउथ अफ्रीका की तरह गेंदबाजी की होती, तो आप दूसरा हाफ अलग देख सकते थे।"

Also Read: Live Score

इस मैच के साथ ही अफगानिस्तान का मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अविश्वसनीय सफर समाप्त हो गया और साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गया।

Advertisement

Advertisement