Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'जब टूटने लगी थी आस', तब देखने को मिला मियां भाई का जादू

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की सधी हुई पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पकड़ मज़बूत कर

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'जब टूटने लगी थी आस', तब देखने को मिला मियां भाई का जादू
Cricket Image for VIDEO : 'जब टूटने लगी थी आस', तब देखने को मिला मियां भाई का जादू (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 03, 2021 • 07:06 PM

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की सधी हुई पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पकड़ मज़बूत कर ली थी। दूसरे दिन लंच तक इंग्लिश टीम पहली पारी में पांच विकेट पर 139 रन बना चुकी थी और वो भारत से सिर्फ 52 रन पीछे चल रहे थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 03, 2021 • 07:06 PM

दोनों खिलाड़ी 80 रन से ज्यादा की साझेदारी भी कर चुके थे और मैच भारत की पकड़ से दूर ले जाते हुए दिख रहे थे। मगर जब लंच के बाद भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने उतरी तो विराट ने सीधा मोहम्मद सिराज का रुख किया और सिराज ने धुंधली होती उम्मीदों को फिर से ज़िंदा कर दिया। 

Trending

दूसरे दिन सभी गेंदबाज़ बेदम नज़र आ रहे थे लेकिन सिराज ने एकदम से ऐसी जादुई गेंद डाली जिसने भारत को जॉनी बेयरस्टो का अहम विकेट दिला दिया। सिराज ने बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू करके भारत को छठी विकेट दिलाई और इसी के साथ ओली पोप और बेयरस्टो के बीच 89 रनों की बहुमूल्य साझेदारी का भी अंत हो गया। अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद बेयरस्टो ने रिव्यू लिया और इसके बाद भी उन्हें आउट ही दिया गया क्योंकि वो विकेटों के बिल्कुल सामने पकड़े गए थे।

सिराज की इस विकेट ने भारत की मैच में वापसी करा दी है और अब टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लिश टीम को जल्द से जल्द समेटा जाए ताकि इस मैच में टीम इंडिया बनी रहे। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर  174 रन बना लिए हैं और अभी वो भारत से सिर्फ 17 रन पीछे हैं।

Advertisement

Advertisement