न्यूजीलैंड ने आबू धाबी में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत की के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज डेरिल मिचेल, जिन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रनों की तूफानी पारी खली और मैच कीवी टीम के पाले में ला दिया।
इस मुकाबले के अंत के ओवरों में कुछ ऐसा हुआ, जिसने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई एक घटना याद दिला दी।
दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद के पर जिम्मी नीशम ने क्रिस जॉर्डन के खिलाफ लॉग ऑन पर पर बेहतरीन शॉट खेला। गेंद छक्के के लिए बाउंड्री पर जाती दिख रही थी, लेकिन बीच में आ गए जॉनी बेयरस्टो।