WATCH: जॉनी बेयरस्टो ने छक्के के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज़, ट्रेंट बोल्ट के उड़े होश
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ हो चुका है। इंग्लैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है और जॉनी बेयरस्टो ने मैच की दूसरी ही गेंद पर छक्का मारकर अपने इरादे
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ हो चुका है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है और मज़े की बात ये है कि इन दोनों टीमों के बीच ही पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। ऐसे में फैंस को उस फाइनल जितना रोमांच ही इस मैच में दिख सकता है।
वैसे जॉनी बेयरस्टो ने इस टूर्नामेंट का आगाज बहुत ही धमाकेदार अंदाज में किया है। ट्रेंट बोल्ट मैच का पहला ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो ने लेेग साइड पर छक्का मार दिया। बेयरस्टो का ये छक्का देखकर डगआउट में बैठे बेन स्टोक्स का रिएक्शन भी वायरल हो गया। बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट द्वारा फेंके गए इस पहले ओवर में 12 रन लूटे और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
Trending
बेयरस्टो के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कुल्हे की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी चोट के कारण इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
Johnny Bairstow started #icccricketworldcup2023 with 6.
— (@Pabl0martingavi) October 5, 2023
Defending champions England are off and running #ODIWorldCup | #ENGvsNZ | #pic.twitter.com/CeS8GdFtel
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।