Cricket Image for Jonny Bairstow Stuart Binny Stuart Broad Father Son Duo Played International Crick (Stuart Binny)
क्रिकेट एक ऐसा खेला है जो भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में काफी ज्यादा पॉपुलर है। पठान ब्रदर्श, मार्श ब्रदर्श और इनके अलावा भी कई हिट भाईयों की जोड़ी ने क्रिकेट खेला है। लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे भी 5 दुर्लभ छड़ आए हैं जब 5 बाप-बेटों की जोड़ी ने एक ही देश के लिए क्रिकेट खेला। इस आर्टिकल में शामिल है उन्हीं फेमस 5 जोड़ियों से जुड़ी जानकारी।
स्टुअर्ट बिन्नी और उनके पिता रोजर बिन्नी: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है।



