इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर से जेम्स एंडरसन का कहर देखने को मिला। पहले टेस्ट में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन शुरुआती ओवरों में ही उनका ये फैसला गलत साबित हो गया जब कीवी टीम ने 12 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए।
इस दौरान जेम्स एंडरसन एक बार फिर कहर बरपाते हुए दिखे और उन्होंने दोनों ओपनर्स को 2 रन के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया। हालांकि, इन दोनों विकेटों का जितना श्रेय एंडरसन को जाना चाहिए, उतना ही क्रेडिट स्लिप्स में खड़े जॉनी बेयरस्टो को भी मिलना चाहिए क्योंकि इन दोनों मौकों पर उन्होंने सिर्फ एक हाथ का इस्तेमाल करते हुए शानदार कैच पकड़े।
सबसे पहला कैच उन्होंने तीसरी स्लिप्स पर खड़े होते हुए पकड़ा जब विल यंग के बल्ले का किनारा लगकर गेंद तेज़ी से स्लिप्स की ओर आई और ऐसा लगा कि ये गेंद निकल गई है लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने गेंद के ज़मीन से छूने से पहले ही एक हाथ से करिश्माई कैच पकड़ लिया। इसके बाद वो खुशी से झूमते हुए दिखे। जबकि दूसरे कैच की बात करें तो वो टॉम लैथम का था।
Oh Jonny Bairstow!
— England Cricket (@englandcricket) June 2, 2022
Match Centre: https://t.co/kwXrUr13uJ
#ENGvNZ |@jbairstow21 pic.twitter.com/Rq89Opc31D