Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 इंग्लिश खिलाड़ी जो बाबर की सेना के टिका सकते हैं घुटने, जोस को बना सकते हैं Boss

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में इंडिया को 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 11, 2022 • 12:57 PM
Cricket Image for 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो बाबर की सेना के टिका सकते हैं घुटने, जोस को बना सकते हैं Boss
Cricket Image for 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो बाबर की सेना के टिका सकते हैं घुटने, जोस को बना सकते हैं Boss (Image Source: ICC)
Advertisement

मेलबर्न के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैड की टीम आमने-सामने होगी। क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि मेलबर्न के मैदान पर एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम जो फाइनल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर जोस को बॉस बना सकते हैं।

जोस बटलर (Jos Buttler)

Trending


इंग्लिश कप्तान जोस बटलर हमारी लिस्ट के टॉप पर हैं। सेमीफाइनल मैच से पहले जोस में मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान का फाइनल नहीं होने देंगे। हुआ भी ऐसा ही एडिलेड के मैदान पर जोस ने बॉस की तरह बालेबाजी की। उन्होंने इंडियन गेंदबाज़ों को मामूली साबित करते हुए 49 गेंदों पर 80 रन बनाए। इससे पहले टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद उन्होंने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में 47 गेंदों पर 73 रन जड़कर अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया था।

जोस टी-20 फॉर्मेट में अब तक 6 शतक और 59 अर्धशतक जड़ चुके हैं, ऐसे में फाइनल में भी जोस बॉस बनकर बाबर की सेना को पराजित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने बनाया था मास्टर प्लान, इन 3 कारणों से हारा इंडिया

एलेक्स हेल्स (Alex Hales)

सलामी विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की इंग्लिश टीम में लंबे समय के बाद वापसी हुई थी, और इस इंग्लिश बल्लेबाज ने किसी को भी निराश नहीं किया। एलेक्स हेल्स टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। सेमीफाइनल मैच में बटलर से भी ज्यादा खूंखार हेल्स नज़र आए। उन्होंने 47 गेंदों पर 86 रन ठोके।

एलेक्स हेल्स हवाई फायर करने में माहिर हैं। एडिलेड के मैदान पर उन्होंने 7 छक्के लगाए। भारत के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 182.98 का रहा। एलेक्स टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 211 रन बनाए हैं।

सैम करन (Sam Curran)

बाएं हाथ के इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 काफी अच्छा रहा है। ग्रुप-स्टेज के दौरान सैम ने 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए। सेमीफाइनल मैच में करन को कोई भी विकेट नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद उनकी फॉर्म इंग्लिश टीम के पक्ष में है।

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

सैम करन के पास बिग हिट यानी बड़े छक्के-चौके लगाकर टीम को फायदा पहुंचाने की भी काबिलियत है। ऐसे में वह बाबर की सेना की टेंशन बढ़ा सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement