जोस बटलर ने बनाया कमाल T20 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler 13000 T20 Runs) ने गुरुवार (17 जुलाई) को यॉर्कशायर के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2025 के मुकाबले में लंकाशायर के लिए तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। बटलर ने 46 गेंदों में 77 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान बटलर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे औऱ दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने ही यह कारनामा किया था।
बटलर के अब 457 टी-20 मैच की 431 पारियों में 35.74 की औसत से 13046 रन हो गए हैं।